24 News Updateउदयपुर। श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नेमिनाथ कॉलोनी सेक्टर-3 में बुधवार प्रातः 7 बजे जैनत्व संस्कार समारोह श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न कर प्रभु परमात्मा से यह प्रार्थना की गई कि संसार में आने वाला प्रत्येक जीव अपने जीवन में जैनत्व संस्कारों का पालन करता रहे।
समस्त जैनत्व संस्कार विधि-विधान पं. अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में सम्पन्न हुए। मंदिर उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि जैन धर्म एवं जैन संस्कारों की प्रभावना के उद्देश्य से जैनत्व संस्कार की परंपरा का विधिवत निर्वहन किया गया। इस अवसर पर श्री महावीर चैत्यालय महिला मंडल की महिलाओं द्वारा 1008 गिरनारी वाले नेमिनाथ बाबा की भक्ति एवं मंगलगान प्रस्तुत किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना पटवारी के नेतृत्व में सवित्री टाया, रंजना टाया, आशा जस्सीगोत, ऊषा मेहता, साधना कचरावत, चंद्रकला सहित अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम को उत्सव का रूप प्रदान किया।
कार्यक्रम में श्री बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज के अध्यक्ष पारस सिंघवी सहित समस्त कमेटी सदस्यों ने जैनत्व संस्कार की अनमोदना की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.