Site icon 24 News Update

जैन सोशल ग्रुप उदयपुर “कुटुंब” द्वारा पर्यूषण पर्व पर भक्ति संध्या का आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर जैन सोशल ग्रुप उदयपुर “कुटुंब” द्वारा केशव धाम में भक्ति संध्या का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं नवकार मंत्र से हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण प्रभु आराधना और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। संध्या के दौरान समूह के सदस्यों ने भक्ति गीतों, स्तवन और आराधना प्रस्तुत कर प्रभु भक्ति का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर पुरुष सदस्य पारंपरिक सफेद परिधान तथा महिला सदस्य लाल साड़ी/सूट में उपस्थित हुईं, जिससे आयोजन स्थल पर एक अद्वितीय आध्यात्मिक छटा बिखरी। पूरे कार्यक्रम में समाज की एकता और समर्पण की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
भक्ति रस और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण इस आयोजन ने सभी उपस्थित जनों को आध्यात्मिक आनंद और प्रेरणा प्रदान की। केशव धाम संघ एवं समस्त JSG कुटुंब की ओर से अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन जैन सोशल ग्रुप कुटुंब के अध्यक्ष प्रवीण नाहर एवं सचिव प्रीति मेहता ने संयुक्त रूप से किया।

Exit mobile version