Site icon 24 News Update

इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे दीक्षा समारोह सम्पन्न भक्तो को दीक्षा मे चार संकल्प के साथ गुरु ने नये प्रदान किये

Advertisements

24 News Update उदयपुर, गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण मे मंगलवार को भव्य दीक्षा समारोह बडी धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि उदयपुर मे इस तरल की इस्काॅन दीक्षा प्रथम बार आयोजित हुई है। वृन्दावन के गुरु भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज प्रात: 9:30 बजे भक्तो को विशेष दीक्षा प्रदान करनेसे पूर्व चार संकल्प दिलाये, जिनमे चाय काफी ड्रग्स मद्यपान लशुन प्याज मांसाहार आदि तामसिक आहार का त्याग, बडे बुजुर्ग गुरु श्रीलप्रभुपाद भगवान की कभी निन्दा नही करने के साथ हरेकृष्ण मन्त्र की 16 माला का नियमित जाप करना आवश्यक बताया।इससे पूर्व 8 बजे से गुरुपूजा एंव दीक्षा सत्र हुआ। आश्चर्य की बात यह है कि अनेक युवा व वृद्धो ने एकसाथ दीक्षा ग्रहण की। इनमे 21 पुरुष तथा 50 महिलाऐ रही, जिन्होने हरिनामत तथा ब्राह्मण दीक्षा ली। जो अब गुरु के प्रदान किये अपने दीक्षा के नये नाम से जाने जायेगें। पश्चात सभी ने गुरु महाराज तथा मायापुर वासी प्रभु के सानिध्य मे यज्ञ मे आहूति दी। ये सभी सात्विक जीवनयापन करते हुए भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार प्रसार करेगें। सभी दीक्षार्थी ने भगवा हरिनाम चादर ओढ रखी थी। गले मे तुलसी माला तिलक लगा रखा था, तो पुरूषो ने सिर मुंडन करा शिखा धारण कर रखी थी।उत्साह इस कदर था कि राजेश शर्मा के एक ही परिवार के माता पिता व दो बच्चियो ने एक साथ दीक्षा प्राप्त की।

Exit mobile version