उदयपुर। गंगूकुण्ड स्थित इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार, 18 नवम्बर को प्रथम बार भव्य दीक्षा समारोह आयोजित किया जा रहा है। मंदिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि उदयपुर में इस स्तर का इस्कॉन दीक्षा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है, जिसके लिए भक्तों में विशेष उत्साह है।
वृन्दावन से पधार रहे गुरु भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज मंगलवार को प्रातः 9ः30 बजे भक्तों को विशेष दीक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गुरुपूजा एवं दीक्षा सत्र से होगी।
सबसे खास बात यह है कि 75 नियमित भक्त एक साथ दीक्षित होंगे, जिनमें 25 पुरुष और 50 से अधिक महिलाएँ शामिल हैं। सभी भक्त इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद द्वारा प्रदत्त चार संकल्प नियमों का पालन कर भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लेंगे। मायापुर वासी ने बताया कि विश्वभर में लाखों दीक्षित वैष्णव इसी सेवा कार्य में लगे हुए हैं। सोमवार शाम 6 बजे विशेष सत्संग का भी आयोजन किया गया।
उदयपुर में पहली बार भव्य इस्कॉन दीक्षा समारोह 18 को, 75 भक्त एक साथ लेंगे दीक्षा

Advertisements
