24 News Update उदयपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर-4 स्थित महावीरम् अपार्टमेंट में नौ दिवसीय गरबा महोत्सव बुधवार को धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के बीच संपन्न हुआ। माँ अम्बे की प्रतिमा सजे-धजे पंडाल में विराजमान रही और प्रतिदिन की आरती, दुर्गा सप्तशती पाठ व गरबा नृत्य से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सोसायटी के सचिव हेमंत कुमार दर्जी ने बताया कि इस गरबा महोत्सव में कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। 100 से अधिक बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। फैंसी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता और भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भामाशाहों और सोसायटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
महिलाओं और पुरुषों ने भी माँ अम्बे की भक्ति में झूमते हुए पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य किया। आकर्षक परिधानों और गरबा की लयकारी ने समूचे आयोजन को गुजरात की पारंपरिक गरबा छटा से सराबोर कर दिया। समापन दिवस पर भव्य महाआरती, पुष्पांजलि और प्रसादी वितरण हुआ। माता रानी की जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस आयोजन में लगभग 400 से अधिक श्रद्धालु व समाजजन शामिल हुए। उत्सव को सफल बनाने में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रसिंह भाटी, पवन चौधरी, राजेन्द्रसिंह चूंडावत, राजेन्द्रकुमार नायक, विश्वबंधु दीक्षित, विनोद खटवड़, महेंद्र मेहता, मिट्ठा लाल जैन, शरद खंडेलवाल, श्रीमती चारू जैन, श्रीमती माधुरी कुदाल, श्रीमती गौरी जैन, श्रीमती अनु टेलर, श्रीमती संगीता भंडारी, श्रीमती नैना, श्रीमती सुनीता खंडेलवाल, श्रीमती विद्या श्रीमती तमन्ना जैन, श्रीमती साक्षी अजमेरा, श्रीमती प्रिया अजमेरा, सुनील जैन, अपूर्व अजमेरा, विपुल अजमेरा, निखिल रामपुरिया, अरुण शर्मा, विनोद मुर्डिया और देवेंद्र राव सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
माँ अम्बे की भक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक से सराबोर यह उत्सव अपार्टमेंट निवासियों के लिए केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि धार्मिक आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक बन गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.