24 News Update उदयपुर। राजस्थान के नवगठित सलूम्बर जिले में केंद्रीय विद्यालय (केवी) या नवोदय विद्यालय (एनवीएस) की स्थापना को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में दी। भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या 84 के तहत यह जानकारी सामने आई। उन्होंने पूछा था कि राजस्थान में अब तक कितने केंद्रीय व नवोदय विद्यालय स्थापित हो चुके हैं और क्या सलूम्बर जिले में ऐसे किसी विद्यालय की स्थापना की योजना है?
शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब में बताया गया कि राजस्थान में इस समय 78 केंद्रीय विद्यालय और 35 नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं। इन विद्यालयों का जिला-वार विवरण भी अनुलग्नकों के रूप में प्रस्तुत किया गया।
सलूम्बर के लिए कोई प्रस्ताव नहीं
शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सलूम्बर जिले में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। इसी प्रकार, वहां नवोदय विद्यालय की स्थापना को लेकर भी कोई विशेष कार्यवाही फिलहाल नहीं की गई है।
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया
सरकार ने बताया कि नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना एक सतत प्रक्रिया है, जो मुख्य रूप से रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, केंद्र सरकार के कर्मचारी, पीएसयू व उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत स्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर की जाती है।
इसके लिए संबंधित मंत्रालय/राज्य सरकार को निःशुल्क भूमि और अस्थायी भवन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता देनी होती है। प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के अधीन होता है।
नवोदय विद्यालय की नीति
नवोदय विद्यालय योजना के तहत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिले में एक विद्यालय की परिकल्पना की गई है। नए विद्यालयों की स्थापना भी राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने पर निर्भर करती है। सलूम्बर अब नया जिला बनने के बावजूद, वहां के लिए कोई अलग प्रस्ताव या मंजूरी फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है।
वर्तमान में उदयपुर जिले में स्थिति
सलूम्बर पूर्व में उदयपुर जिले का हिस्सा रहा है। उदयपुर में वर्तमान में दो केंद्रीय विद्यालय दृ प्रतापनगर व एकलिंगगढ़ में कार्यरत हैं। साथ ही एक नवोदय विद्यालय भी उदयपुर में संचालित है।
सलूम्बर में केंद्रीय या नवोदय विद्यालय की स्थापना पर सरकार नहीं कर रही विचार, संसद में सवाल का मिला जवाब

Advertisements
