Site icon 24 News Update

सांसद रावत के प्रयासों के बाद उदयपुर में दक्षिण राजस्थान का पहला सीजीएचएस वेलनेस सेंटर मंजूर, केंद्रीय कर्मियों व पेंशनरों को बडा तोहफा

Advertisements

-17 हजार से अधिक परिवारों को लाभ होगा
-केंद्रीय कर्मियों की मांग पर सांसद रावत ने उठाया था मुद्दा



24 News Update उदयपुर। केंद्र सरकार ने उदयपुर संभाग के केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा किए गए प्रयासों के बाद दक्षिण राजस्थान का एकमात्र सीजीएचएस वेलनेस सेंटर उदयपुर में खोलने की स्वीकृति हो गई है। उदयपुर मे सीजीएचएस वैलनेस सेंटर के आदेश प्राप्त हो गए जिससे 17 हजार से अधिक परिवारों को लाभ होगा।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि लंबे समय से उदयपुर में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोलने के लिए मांग की जा रही थी। डॉ रावत ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं निर्मला सीतारमण आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में सी.जी.एच.एस. वैलनेस सेंटर खोले जाने के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखा था व व्यक्तिगत मुलाकात भी की थी।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि संसदीय क्षेत्र उदयपुर में केन्द्र सरकार के कर्मचारियों तथा उनक परिजनों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये सी.जी.एच.एस. की कोई डिस्पेन्सरी वर्तमान में विद्यमान नहीं होने से परेशानी हो थी। उदयपुर संभाग दक्षिणी राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर केन्द्रीय कर्मचारी, केन्द्रीय सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारी, उनके परिजनों के साथ साथ सी.जी.एच.एस. के लिये योग्य या पात्र व्यक्ति निवास करते हैं, जिन्हें सी. जी.एच.एस. के लाभ के लिये अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता है। राजस्थान में वर्तमान में केवल जयपुर अजमेर, जोधपुर कोटा संभाग में सी.जी.एच.एस. वैलनेस सेंटर कार्य कर रहे हैं।
30 से अधिक विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय
उदयपुर संभाग में केन्द्र सरकार के 30 से अधिक विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय संचालित है, जिसमें आयकर विभाग, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर, डाक, संचार, रेलवे, भविष्य निधि, खान, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, हवाई अड्डा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कृषि विज्ञान, सौर वैद्यशाला, मौसम, नारकोटिक्स आदि प्रमुख है।
योग्यजनों को बहुत बडी सुविधा मिलेगी
उदयपुर एक महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र हैं, जहां पर वर्ष पर्यन्त देश-विदेश से लाखों सैलानी आते हैं। यहां पर सीजीएचएस वेलनेस सेंटर होने से योग्यजनों को आपात काल में किसी अन्य विकल्प को तलाशना नहीं पड़ेगा।

Exit mobile version