24 News Update उदयपुर। सालवी समाज, साठ खेड़ा, खेरोदा चौकी के आम चुनाव आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को श्रीनाथ समिति भवन, ग्लास फैक्ट्री में संपन्न होंगे। चुनाव को लेकर समाज में तैयारियाँ जोरों पर हैं।
सभी प्रत्याशी पुरजोर तरीके से प्रचार कर रहे हैं। कई जगह बैनर लगाए गए हैं तो सोशल मीडिया का भी प्रचार में जमकर उपयोग किया जा रहा है। इस बार युवाओं ने अध्यक्ष पद पर युवा, कर्मठ, मृदुभाषी एवं समाजसेवी प्रत्याशी नारायणलाल सलाया को उम्मीदवार बनाया है। सलाया ने प्रचार अभियान प्रारंभ करते हुए जनसंपर्क की शुरुआत देबारी स्थित घाटा वाली माताजी के दर्शन से की, जहां प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपनी स्कूटी पर अकेले ही ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकल पड़े।
उनका यह जनसंपर्क दौरा देबारी, जिंक स्मेल्टर, उदय सागर चौराहा, बिछड़ी, छोटा गुड़ा, साकरोदा, माल की टूस, मंदेरिया, बिछावेडा, मजावड़ा, लक्ष्मणपुरा, मोडी, बाठेड़ा, डांगियों की मावली, खरसान, खेरोदा, अमरपुरा, भोपाखेड़ा, मेनार, खोखरवास, भटेवर आदि गांवों से होता हुआ लक्ष्मणपुरा में रात्रि विश्राम पर समाप्त हुआ।
आज सुबह उन्होंने पुनः दरौली, मंदेसर, महाराज की खेड़ी, वासलिया, डांगियों की टूस, डबोक, सीमेंट फैक्ट्री, मेड़ता, भैंसड़ा, गुडली होते हुए पुनः घाटा वाली माताजी के दर्शन कर ग्रामीण दौरे का समापन किया।
प्रत्याशी सलाया ने बताया कि पूरे दौरे में युवाओं, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साहपूर्ण समर्थन मिला तथा सभी ने उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान “इस बार युवा सरकार” का नारा भी बुलंद किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह उनका गरमजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। समाजजनों ने नारायणलाल सलाया के अब तक किए गए निस्वार्थ कार्यों और सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान किया।
सालवी समाज के आम चुनाव 12 को, नारायणलाल सलाया ने किया ग्रामीण जनसंपर्क अभियान, गांव-गांव दौरा, युवाओं में दिखा उत्साह

Advertisements
