Site icon 24 News Update

श्री शेषावतार कल्लाजी एवं वीरवर जयमल जी राठौड़ की चतुर्भुज स्वरूप प्रतिमा का हुआ अनावरण

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित श्री कल्याण चौक पर नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा स्थापित जन-जन के आराध्य ठाकुर श्री शेषावतार कल्लाजी महाराज एवं वीरवर जयमल जी राठौड़ के चतुर्भुज स्वरूप की विशाल प्रतिमा का अनावरण सोमवार को मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक के करकमलों द्वारा हुआ।
इस अवसर पर प्रतिमा अनावरण समारोह जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर की अध्यक्षता, पूर्व विधायक अशोक नवलखा अति विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आरम्भ में श्री कल्लाजी वेदपीठ के बटुकों द्वारा प्रतिमा स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं हवन करवाया गया, जिसमें विधायक कृपलानी सहित समारोह के अतिथियों ने पूर्णाहूति दी। तत्पश्चात विधायक कृपलानी एवं अतिथियों नगर परिषद निम्बाहेड़ा के द्वारा स्थापित श्री शेषावतार कल्लाजी महाराज एवं वीरवाल जयमल जी राठौड़ की चतुर्भुज स्वरूप प्रतिमा तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर श्री कल्लाजी वेदपीठ द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा के अनुसार उपरना एवं मेवाड़ी पाग धारण करवाकर स्वागत किया गया। इस दौरान नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचौली, आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, डॉ.जे.एम.जैन, पारस पारख, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट मंचासीन रहे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री वैदीक विश्वविद्यालय के चौयरमेन कैलाश मूंदड़ा ने ठाकुर श्री शेषावतार कल्लाजी महाराज एवं वीरवर जयमल जी राठौड़ के चतुर्भुज स्वरूप की विशाल प्रतिमा एवं ठाकुर जी के इतिहास बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह का संचालन शिक्षाविद गोपाल मूंदड़ा ने किया।
प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि कल्याण नगरी निम्बाहेड़ा में ठाकुर जी की प्रेरणा से नगर के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित हूं और आने वाले समय में नगर को राजस्थान की सबसे खुबसुरत कल्याण नगरी बनाया जाएगा। कृपलानी ने कहा कि ठाकुर श्री कल्लाजी महाराज को भगवान शेषनाग के अवतार के रूप में पूजा जाता है, उनका श्रीविग्रह चार भुजाओं वाला होता है, जो उनके दैवीय और राजसत्ता के रक्षक रूपका प्रतिक है, वहीं वीरवर श्री जयमल जी राठौड़ को मेवाड़ के लिए बलिदान का प्रतिक माना जाता है। उन्होने चित्तौडग़ढ़ की रक्षा के लिए अकबर की विशाल सेना का सामना किया।
विधायक कृपलानी ने कहा कि ठाकुर श्री शेषावतार कल्लाजी महाराज एवं वीरवर जयमल जी राठौड़ के चतुर्भुज स्वरूप केवल मूर्तियों तक सीमित नहीं है, वे सच्चे धर्मयोद्धा और राष्ट्रसेवक आत्माओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका हर अंग, हर शस्त्र और हर मुद्रा, भारत की संस्कृति, बलिदान और भक्ति का प्रतिक है।
इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, सीडीपीओ दिलीप सिंह, तहसीलदार घनश्याम जरवार, श्री कल्लाजी वेदपीठ के अध्यक्ष लालचंद केवलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, पुरुषोत्तम गुप्ता, सचिव गोविंद सहाय, श्यामदास वैष्णव, कृष्णप्रकाश समदानी, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, कमलेश बनवार, ग्रामीण मंडल महामंत्री राजेश धाकड़, नगर उपाध्यक्ष निलेश खेरोदिया, पुष्कर सोनी, नरेश आमेटा, पूर्व नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहूजा, उमेश तोतला, प्रदीप मोदी, चन्द्रमोहन गुप्ता, मनोहर चौधरी, पूर्व महामंत्री वीरेश चपलोत, पारस वीरवाल, गजेन्द्र नवलखा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष लाला दशोरा, बूथ अध्यक्ष नितेश शर्मा, शम्भूसिंह पंवार, रमेश वैष्णव, लोकेन्द्र आर्चाय, कमलेश शर्मा, सत्यप्रकाश मेनारिया, लोकेश सुथार, नगर मंत्री धर्मपाल जाट, गोपाल वैष्णव बडौली, राधेश्याम टेलर, भानु झंवर, सोनु झंवर, अंतरिक्ष साहू सहित बड़ी संख्या में ठाकुर श्री कल्लाजी राठौड़ के वीरांगना वाहिनी एवं विरवाहिनी के बच्चे और भक्त व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version