Site icon 24 News Update

परिजनों ने पुलिस आश्वासन के बाद उठाया मार्बल व्यवसायी का शव

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सूदखोरों द्वारा मनमाने ब्याज वसूलने और उधार लिए गए पैसों के एवज में कई गुना राशि लौटाने के बाद भी लगातार परेशान किए जाने के बाद मार्बल व्यवसायी रवि कुमार भट्ट ने कल आत्महत्या कर ली थी। रवि कुमार भट्ट निवासी भूपालपुरा ने अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, सनत सिकलीगर और बांसवाड़ा के टीटू सरदार सहित अन्य सूदखोरों से लाखों का उधार ले लिया था। उधार लिए पैसों के बदले में वे 8 से 18 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे थे। अब तक मूल धन की कई गुना राशि चुकाने के बावजूद सूदखोर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। आखिरकार रवि भट्ट ने खुद की फैक्ट्री में जहर पीकर मौत को गले लगा लिया था। तीन पेज का सुसाइड नोट उन्होंने लिख छोड़ा जिसमें आरोपियों के नाम थे।
मृतक के परिजन और समाजजन शव उठाने से इंकार कर दिया था। चेक एवं स्टांप की बरामदगी सहित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मंगलवार को शव नहीं उठाया गया। बुधवार सुबह पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दो आरोपियों अमरजीत सिंह कंडा और अमन कंडा को हिरासत में ले लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। इसके अलावा व्याजखोरों से मृतक और उसकी पत्नी उषा भट्ट के चेक एवं स्टांप जल्द ही बरामद किए जाएंगे। आश्वासन पर परिजन और समाजजन मान गए और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले की पूरी जांच चल रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version