24 News UIpdate भीलवाड़ा. रायला पंचायत समिति शंभुगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईरास, गांगलास व जोधड़ास के ग्रामीणों को थाने की दूरी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इन पंचायतों को गुलाबपुरा व शंभुगढ़ थानों से जोड़ा गया है, जबकि रायला थाना इनसे मात्र 2 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ग्रामीणों के अनुसार ईरास पंचायत से गुलाबपुरा थाना करीब 35 किमी दूर है, जबकि रायला थाना सिर्फ 2 किमी दूर पड़ता है। वहीं गांगलास और जोधड़ास से शंभुगढ़ थाना लगभग 38 किमी दूर है, जबकि रायला थाना केवल 5 किमी की दूरी पर है। पूर्व में ये तीनों पंचायतें रायला थाने के अंतर्गत ही आती थीं।जिले के पुनर्गठन के दौरान शाहपुरा जिला बनने पर इन पंचायतों की सीमा रायला थाने से हटाकर गुलाबपुरा व शंभुगढ़ थानों में कर दी गई थी। अब शाहपुरा जिला समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद थाने की सीमाएं वापस रायला में नहीं की गई हैं।चोरी की वारदातें बढ़ीं, पुलिस समय पर नहीं पहुंच पा रही
ग्रामीणों का कहना है कि दूरस्थ थानों से जुड़ाव के कारण पुलिस रात के समय गश्त नहीं कर पा रही है, जिससे चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और चोरों के हौसले बुलंद हैं।
हाइवे से बढ़ रही दुर्घटनाएं
रायला से शंभुगढ़ जाने वाला हाइवे ईरास, गांगलास व जोधड़ास की सीमा से होकर गुजरता है, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सूचना देने के बावजूद दूरी अधिक होने से पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाती।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि
यदि जल्द ही इन पंचायतों को पुनः रायला थाने से नहीं जोड़ा गया, तो आगामी पंचायत राज चुनाव में ग्राम पंचायत ईरास, गांगलास व जोधड़ास के मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे।ग्रामीणों की मांग है कि जनहित को देखते हुए प्रशासन तत्काल थाने की सीमाओं में बदलाव कर उन्हें फिर से रायला थाना क्षेत्र में शामिल करे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.