दूसरे दिन भी सैकड़ों शहरवासियों ने कैंप का लिया लाभ, स्मार्ट सिटी की सकारात्मक पहल से लाभान्वित हुए शहरवासी, 6 जून तक आयोजित होगा शिविर
24 News Update उदयपुर। शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा नवाचार करते हुए शहर कोर्ट अंदर रहने वाले नागरिकों की सुविधाओं को लेकर नल कनेक्शन हेतु कैंप का शिविर का आयोजन किया है जिसमें कई शहर वासी शिविर का लाभ ले रहे हैं।
उदयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि शहरकोट अंदर यदि कोई घर नल कनेक्शन से वंचित रह गया है या किसी को अतिरिक्त कनेक्शन की आवश्यकता है तो उनके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित शिविर में संपर्क करें। शिविर में दो दिनों में कई शहर वासियों ने लाभ लिया है एवं नल कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं। शिविर में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, स्मार्ट सिटी एवं एलएंडटी कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अभी भी जो वंचित है कृपया 6 जून तक अपना आवेदन हर हाल में प्रस्तुत कर दे जिससे अग्रिम कार्रवाई आरंभ की जा सके।
6 जून तक आयोजित होगा शिविर
स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहरवासियों की सुविधाओं को लेकर आयोजित शिविर 6 जून तक मीरा बाई सामुदायिक भवन, उदिया पोल बस स्टैंड के पास आयोजित किया जा रहा है। शहरकोट अंदर रहने वाले नागरिक शिविर में प्रातः 10:00 बजे 3:00 बजे के मध्य पहुंचकर अपने मकान के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करे जिससे नल कनेक्शन की कार्रवाई को प्रारंभ किया जा सके।
स्मार्ट सिटी, जल संसाधन विभाग एवं एलएंडटी कंपनी के अधिकारी है उपस्थित।
स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित किए गए कैंप में स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली के निर्देशन में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता निर्मल शर्मा, राजेंद्र, राज सिंह, सत्यनारायण माली, रमेश चंद्र सालवी, सुनील शर्मा, विजेंद्र सिंह राठौड़, स्मार्ट सिटी से रफीक मोहम्मद, मनीष शर्मा व एलएंडटी से मनीष व अन्य कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहते हैं।
स्मार्ट सिटी द्वारा दिया अंतिम अवसर
स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी उदयपुर व जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वॉल सिटी क्षेत्र में नवीन जल कनेक्शन हेतु 6 जून तक राहत शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर कोट अंदर के आमजन को राहत पहुंचाने हेतु अंतिम अवसर देते हुए नल कनेक्शन हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में तीनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर आवेदकों शिविर से लाभान्वित कर रहे हैं। नागरिक जल्द से जल्द शिविर में पहुंचकर इसका लाभ लेवे। स्मार्ट सिटी द्वारा यह अंतिम मौका दिया जा रहा है इसके पश्चात जलदाय विभाग द्वारा रूटिन प्रक्रिया अपनाते हुए ही कनेक्शन आवंटित किए जाएंगे।
अभी पूर्व निर्धारित राशि ही लगेगी
स्मार्ट सिटी सीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान के अनुसार शिविर के दौरान जो भी नल कनेक्शन के आवेदन प्राप्त होंगे उन सभी के कनेक्शन पूर्व राशि के अनुसार ही आवंटित किए जाएंगे। शिविर के उपरांत कोई भी शहरवासी नल कनेक्शन का आवेदन प्रस्तुत करता है तो आवेदक को भविष्य में विभाग द्वारा तक की गई राशि का भुगतान करना होगा। इसमें स्मार्ट सिटी का किसी भी तरह से कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकेगा। साथ ही कनेक्शन विभाग द्वारा दिए जाएंगे जिनकी समय सीमा भी विभाग ही तय करेगा। शिविर में आने वाले आवेदकों को नल कनेक्शन स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द से जल्द उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.