Advertisements
कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र के गांव बाड़ी – मकनपुरा के बीच सोमवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त मंगलवार को जांच के बाद हो गई है।
पुलिस के अनुसार युवती की शिनाख्त रानी पिता मुकेश किर आयु वयस्क निवासी नया बाजार उपकारागृह के पास निम्बाहेड़ा के रूप में हुई है। युवती यहां किराए के मकान में रह रही थी। हत्या के कारण अभी ज्ञात नहीं हुए है, पुलिस उपअधीक्षक बद्रीलाल राव के सुपरविजन एवं सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर इन्वेस्टिगेशन कि जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

