Site icon 24 News Update

निंबाहेड़ा : भेरू बावजी की घाटी के पास मिली अज्ञात युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, निंबाहेड़ा (कविता पारख)। उपखंड क्षेत्र के बड़ी मानपुर रोड स्थित भेरू बावजी की घाटी के पास सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज बाबूलाल, एएसआई सुरेंद्र चौधरी और कांस्टेबल बहादुर सिंह पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से निंबाहेड़ा के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

सदर पुलिस के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, मृतका का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत है। आरोप है कि चेहरे को पहचान छुपाने के लिए बड़े पत्थरों से कई बार कुचला गया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष के बीच आंकी गई है और उसके दाएं हाथ पर ‘एम’ अक्षर गोदा हुआ है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाल रही है। यदि कोई परिजन या पहचानने वाला सामने आए तो तुरंत सदर थाना निंबाहेड़ा से संपर्क करने की अपील की गई है।

पुलिस घटना की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।

Exit mobile version