Site icon 24 News Update

REET परीक्षा में नकल कराने की साजिश नाकाम, कॉलेज संचालक गिरफ्तार, होटल से पकड़े गए आरोपी, 1 लाख कैश और 4 मोबाइल जब्त

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट, जालोर | 28 फरवरी 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित REET-2024 परीक्षा में नकल कराने की कोशिश कर रहे कॉलेज संचालक और एक फर्नीचर कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से एक लाख रुपए नकद, चार मोबाइल और नकल से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में

  1. गणेशाराम जाट (निवासी देवड़ा, झाब थाना क्षेत्र, जालोर) – श्री गणेश कॉलेज, देवड़ा का संचालक।
  2. भीखाराम बिश्नोई (निवासी रानीवाड़ा रोड, सांचौर) – फर्नीचर कारोबारी।

होटल में बिना आईडी ठहरे थे आरोपी

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान 27 और 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में सख्त निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जालोर के एक होटल में बिना आईडी जमा किए दो संदिग्ध युवक ठहरे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल होटल में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

चार अभ्यर्थी भी थे साथ, मगर संलिप्तता साबित नहीं

गिरफ्तार भीखाराम अपने बेटे, बेटी और दो भांजे-भांजी को REET परीक्षा दिलाने सांचौर से जालोर लाया था। चारों अभ्यर्थी परीक्षा की दूसरी पारी में शामिल होने वाले थे। हालांकि, जांच में अभी तक उनकी सीधी भूमिका सामने नहीं आई है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने चारों अभ्यर्थियों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए और परीक्षा केंद्रों पर उनकी चेकिंग करवाई।

फोन चैटिंग से नकल कराने की योजना उजागर

पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में नकल से संबंधित बातचीत और चैटिंग भी सामने आई है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद एक लाख रुपए और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जो परीक्षा में नकल कराने की योजना से जुड़े हो सकते हैं।

नकल माफियाओं पर रहेगी सख्त नजर

पुलिस का कहना है कि रीट परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या नकल की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अगर चारों अभ्यर्थियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

(अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें 24 न्यूज़ अपडेट के साथ।)

Exit mobile version