Advertisements
24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के डूंगरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत पाडला हाण्डलिया के अंतर्गत आने राजस्व गाँव नारायणपुरा में गोपडी फला से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा तक रोड की हालत काफी खराब है आम जनता तथा विद्यार्थी काफी परेशान है।
पाडला हाडलिया के कचरा मालीवाड ने बताया की रोड की दयनिय हालत को लेकर कई बार विधायक महोदय शंकरलाल डेचा ज्ञापन द्वारा अवगत भी कराया है। ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी देवी मालीवाड ने बताया कि रोड का जल्द से जल्द डामरीकरण किया जाये ताकी वहा आने जाने राहगीरों ओर स्कूल बच्चों को राहत मिल सके । इस अवसर पर ग्रामीण जन हिरजी बामनिया, धानेश्वर रोत ,लालू बामनिया ,हिरालाल रोत,मोहनलाल बामनिया,शंकर लाल रोत ,धूलजी रोत व अन्य जन ग्रामीण उपस्थित रहे।

