Site icon 24 News Update

खनिज विभाग लाइम स्टोन की रायल्टी ठेका कर्मचारियों से मारपीट व वाहन को क्षतिग्रस्त कर, धमकी देने से मामला पुलिस थाना तक पहुंचा

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। पुलिस थाना निम्बाहेडा के अन्तर्गत क्वारी माइन्स खनिज लाइम स्टोन के रॉयल्टी ठेके पर नाके पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मारपीट में घायलों का मेडिकल कराया गया है। विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
प्रार्थी उदयवीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी खोहरा ठाकरान,अलवर ने पुलिस कोतवाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने पर बताया कि में निर्मला देवी पत्नि धमेंन्द्र सिंह के रायल्टी ठेके निम्बाहेडा व भदेसर में क्वारी माइन्स खनिज लाईम स्टोन के रायल्टी ठेका 01 अप्रेल 25 से ईचार्ज के रूप में कार्यरत हुॅ । रविवार को समय षाम 4 बजे के लगभग निमडी का देवरा नाके पर लडकों नाकेदार के साथ नाके पर था। उसी दौरान सुरेष क्रीर नाम का युवक नाके पर आया और पिस्टल दिखाकर बोला कि यहॉ से नाका हटा लेना या फिर एक लाख प्रतिमाह बंदी के हिसाब से रूपये भेज देना नहीं तों जान से मार दिये जाओगें फिर वहां से चला गया । थोडी देर बाद में भी स्टाफ को नाके पर छोडकर आ गया।कुछ देर बाद 20 से 25 लोग हाथों में डडे,सरीये,तलवार,पिस्टल लेकर नाके पर आये आते ही नाके पर बेठे नाकेदार संदीप पुत्र प्रकाष मु.पो. बबेडी ,बानसूर व संदीप पुत्र रामगोपाल पर हमला कर दिया जिससे उनके हाथ-पैरों में चोट लगी व पैर टूट गये व वहां खडी हमारी सफेद केम्पर गाडी को तोड दिया जाते समय हवा में फायरिंग की। हमने 100 नंबर व 108 नंबर पर फोन किया तभी मौके पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। नाके पर रखी खनिज विभाग द्वारा जारी बुक व 2500 रूपये रायल्टी ले गये। सुरेष क्रीर ने तीन दिन पहले भी हमे पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया था। जिसकी रिपोर्ट व वाईस रिकोर्डिग भी हमने थाने में दी थी। इसी आषय की रिपोर्ट पुलिस थाना निम्बाहेडा में दर्ज कराई गई हे।

Exit mobile version