Site icon 24 News Update

पुस्तकालय विज्ञान के जनक ‘पद्मश्री’ रंगनाथन की जयंती धूमधाम से मनाई

Advertisements

24 News Update उदयपुर. नगर निगम ई – पब्लिक लाइब्रेरी अशोक नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस एवं पुस्तकालय विज्ञान के जनक ‘पदमश्री’ डॉ. एस आर रंगनाथन की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गयी।

पुस्तकालयाध्यक्ष राव भगवत सिंह ने रंगनाथन जी की विशाल एवं भव्य हस्तनिर्मित तस्वीर की दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर पूजा -अर्चना की।

पुस्तकालयाध्यक्ष राव भगवत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सदस्यों के अध्ययन कक्ष में प्रतिष्ठित कंपनी के एसी लगाए गए हैं। ई-बुक्स पढ़ने के लिए सदस्यों हेतु इंटरनेट एवं इनवर्टर सहित पांच कंप्यूटर की सुविधा हैं।शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर प्यूरीफायर एवं युवी सहित लगा रखा हैं। पुस्तकालयाध्यक्षभगवत सिंह ने सदस्यो को ई-लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी। आरएफआईडी सिस्टम पर प्रकाश डाला
राव ने सदस्यों को बताया कि पुस्तकालय में 460 सदस्य है, जिन्हें शीघ्र ही की ई-सदस्यता कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड को पुस्तकालय में इन आउट करते समय सदस्य कार्ड डिजिटल अटेंडेंस रीडर पर सदस्यो एवं पुस्तकालय कार्मिकों को टेप करना अनिवार्य होगा।
राव ने बताया कि पुस्तक इश्यू / रिटर्न करते समय ई- सदस्यता कार्ड एवं वांछित पुस्तक को सेल्फ चेक इन चेक आउट कियोस्क सिस्टम प्लेटफॉर्म पर रखना होगा।

बुक रिटर्न के लिए बुक ड्रॉप मशीन के ड्रॉपबॉक्स में पुस्तक डालें।

पुस्तकालय में स्पेशल टैग एवं पुस्तकालय का स्टीकर चिपकाकर रीडर पर टैगिंग का कार्य अंतिम चरण में हैं।

Exit mobile version