Site icon 24 News Update

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने पिडीता का सागवाडा रोडवेज बस स्टेण्ड से अपहरण कर जंगलो मे ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि 11जुलाई को पीड़िता अपने मुंह बोले भाई के साथ सागवाडा रोडवेज बस स्टेण्ड पर अहमदाबाद जाने के लिए बैठी थी। पीड़िता के भाई के रूपये कही गिर जाने से परेशान खडी थी कि एक व्यक्ति ने पिडीता को अपने घर ले जाकर सुबह उसे गाडी में बैठाने का झांसा देकर गाडी में बैठाकर ले गया व आंतरी बस स्टेण्ड पर उतार कर बिलीया बडगामा के जंगलो में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पिडीता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात मुल्जिम की तलाश के लिए एसआई अश्विनी कुमार, हेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल योगेश, भरत, भीमराज की टीम का गठन कर दुष्कर्म करने वाले अज्ञात व्यक्ति को गिरफतार कर अतिशीघ्र खुलासे का निर्देश दिए जिस पर टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 16 जुलाई को सघन तलाशी कर संदिग्ध कांतिलाल रोत पिता नानजी रोत निवासी डोलवरिया का ओडा थाना वरदा को डिटेन कर पुछताछ की गई तो कांतिलाल रोत द्वारा घटना करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Exit mobile version