Site icon 24 News Update

निम्बाहेड़ा में नाबालिग बालिका के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी बांध के पास मिली एक अज्ञात नाबालिग बालिका की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 जून को बाड़ी से मकनपुरा रोड के बीच बाड़ी बांध के पास एक अज्ञात बालिका का शव मिलने की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की फोटोग्राफी कर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। सोशल मीडिया के ज़रिए सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद मृतका की पहचान निम्बाहेड़ा निवासी एक नाबालिग के रूप में हुई। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में, एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर मामले की तहकीकात की गई। जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि मृतका अक्सर निम्बाहेड़ा बस स्टैंड पर देखी जाती थी। 22 जून की सुबह भी वह वहां मौजूद थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अंतिम बार उसे एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान घनश्याम उर्फ श्यामलाल माली (निवासी चांदखेड़ा, तहसील निम्बाहेड़ा) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी का रूट चार्ट और मोबाइल लोकेशन खंगाल कर शुक्रवार को सरहद कच्ची बस्ती, निम्बाहेड़ा से डिटेन कर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि 22 जून को उसने बस स्टैंड से बालिका को दोस्ती का झांसा देकर घुमाने ले गया। कपासन, मंडफिया, आवरी माता सहित कई स्थानों पर घुमाने के बाद, आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जब बालिका ने घटना की जानकारी परिजनों को देने की धमकी दी, तो आरोपी ने रात में बाड़ी बांध के सुनसान क्षेत्र में ले जाकर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, हत्या, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
थानाधिकारी संजय शर्मा, एएसआई प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल हरविंद्र सिंह, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश ढाका, जीवन लाल, श्याम लाल, धर्मचंद, अमित, जगदीश, दयाराम, सूर्यभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, कोतवाली निम्बाहेड़ा से कांस्टेबल शिशपाल, हेमंत, विजय, रामकेश व साइबर सेल चित्तौड़गढ़ के हेड कांस्टेबल राजकुमार शामिल रहे।

Exit mobile version