Site icon 24 News Update

विद्यापीठ फिजियोथेरेपी महाविद्यालय का 25वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय का 25वां स्थापना दिवस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर “खेलों में चोट एवं हड्डियों के विकार में टेपिंग थेरेपी” विषय पर आयोजित वर्कशॉप में देश-विदेश से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि एलोपैथी चिकित्सा में साइड इफेक्ट बढ़ने के कारण मरीज फिजियोथेरेपी की ओर रुख कर रहे हैं। फिजियोथेरेपी सुरक्षित है और आधुनिक पद्धतियों से कई रोगों का प्रभावी उपचार संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से आधुनिक फिजियोथेरेपी तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने की। वर्कशॉप के मुख्य वक्ता इटली से आए विषय विशेषज्ञ प्रो. बेलिया रोजारियो ने टेपिंग थेरेपी एवं मैकेनिकल टूल्स की सहायता से सॉफ्ट टिशू और मांसपेशियों के मोबिलाइजेशन की तकनीक का लाइव डेमो प्रस्तुत किया। उन्होंने जलने, खेल चोट, कंधे, फ्रैक्चर, गर्दन, घुटने एवं कोहनी दर्द जैसी समस्याओं के उपचार की जानकारी दी। संचालन डॉ. प्रज्ञा भट्ट ने किया तथा आभार डॉ. सुमिता खाउण्ड ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सुमिता खाउण्ड, डॉ. विनोद नायर, डॉ. मानश क्रांति, डॉ. कार्तिक सुखवाल, डॉ. प्रिया दाधिच, डॉ. रोनिता सोनी, डॉ. चिराग पुर्बिया सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version