24 News Update उदयपुर। शिव महोत्सव समिति की बैठक सोमवार को गंगा के चौथे पायें, गंगु कुंड परिसर में अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रावण मास की नाग पंचमी पर, आगामी 29 जुलाई को गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर लंबी 20वीं विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यात्रा को और अधिक भव्य व सुव्यवस्थित बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। शर्मा ने बताया कि इस बार 11 हजार कावड़ियों द्वारा महादेव का अभिषेक करने का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष करीब 9 हजार श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए थे।
सात दिवसीय धार्मिक-सामाजिक आयोजन
कावड़ यात्रा में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा यात्रा से पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी।
बैठक में प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
समिति प्रवक्ता के.के. कुमावत ने बताया कि बैठक में एडवोकेट रामकृपा शर्मा, महेश भावसार, गोपालकृष्ण औदिच्य, आनंदीलाल चितौड़ा, दिनेश दवे, मान सिंह हाड़ा, शिवशंकर नागदा, देवेंद्र बेरवा, पुष्करलाल दवे, शंकर गमेती, शेखर रावल, संतोष शर्मा, भागीरथसिंह जोधा, यशवंत चौधरी और प्रवीण औदिच्य सहित कई सदस्यों ने कावड़ यात्रा को सफल बनाने और अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने को लेकर अपने सुझाव दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.