Site icon 24 News Update

22 जून से शुरू हो सकती है टेस्ला की रोबोटैक्सी सर्विस: अमेरिका की सड़कों पर दिखी बिना ड्राइवर की EV, मस्क बोले- फैक्ट्री से खुद कस्टमर के घर पहुंचेगी कार

Advertisements

24 News update नई दिल्ली।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला जल्द ही अपनी रोबोटैक्सी सर्विस की शुरुआत कर सकती है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि 22 जून से अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में यह सेवा शुरू हो सकती है। हालांकि उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तारीख बदलने की भी संभावना जताई है।

मस्क ने यह भी बताया कि टेस्ला की पहली ड्राइवरलेस कार 28 जून को फैक्ट्री से खुद ड्राइव करके सीधे ग्राहक के घर तक पहुंचेगी, जो भविष्य के ऑटोमोबाइल की दिशा में एक बड़ा कदम है।


अमेरिका की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दिखी टेस्ला रोबोटैक्सी

कुछ दिन पहले ही टेस्ला की साइबरकैब को टेक्सास के ऑस्टिन शहर में बिना ड्राइवर के चलाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई 8 सेकंड की वीडियो क्लिप में देखा गया कि एक ब्लैक कलर की Model-Y SUV रोबोटैक्सी सड़क पर चल रही है। कार के फ्रंट डोर पर सफेद रंग का रोबोटैक्सी लोगो था। एक चौराहे पर कार रुकी और पैदल यात्रियों के गुजरने के बाद आगे बढ़ गई।

इसके बाद एक यूजर ने मस्क से पब्लिक राइड की शुरुआत को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने उपरोक्त जानकारी दी।


AI आधारित है साइबरकैब, न स्टीयरिंग है न पैडल

टेस्ला की साइबरकैब पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग EV है, जिसे किसी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी।


डिज़ाइन: साइबर ट्रक से प्रेरित, फ्यूचरिस्टिक अपील

साइबरकैब का डिजाइन टेस्ला साइबर ट्रक से प्रेरित है:


टैक्सी नेटवर्क बनाएगी टेस्ला

एलन मस्क का लक्ष्य है कि टेस्ला कार ओनर्स अपनी गाड़ियों को पार्ट-टाइम टैक्सी सर्विस के रूप में नेटवर्क पर उपलब्ध करा सकें। यानी, जब गाड़ी मालिक उपयोग न कर रहे हों, तब उनकी कार खुद ही किराए पर चल सकेगी और उनसे कमाई कर सकेगी


वेमो और क्रूज़ को चुनौती

नई साइबरकैब सेवा से टेस्ला का मुकाबला सीधे तौर पर वेमो (Waymo) और क्रूज़ (Cruise) जैसी मौजूदा ऑटोनॉमस टैक्सी सेवाओं से होगा।


जल्द आ सकता है ‘रोबोवैन’ भी

‘V-Robot’ इवेंट में टेस्ला ने एक और ऑटोनॉमस वाहन ‘रोबोवैन’ भी पेश किया था:

Exit mobile version