24 News Udpate निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। तेजस्वनी क्लब सदस्यों द्वारा त्यौहार जरूरतमंद बच्चों और बस्तियों में जाकर उपहार मिठाईयां देकर खुशियों को बाटता आ रहा। तेजस्वनी क्लब कच्ची बस्ती में दिवाली के पहले जाकर वहा के बच्चो को मिठाई ,पटाखे, कपड़े, फल ,चिप्स, चॉकलेट ,बर्तन, स्वेटर, उनकी माताओं को साड़ीया इत्यादि देकर उनके साथ खुशियां बाटकर आते। दिवाली की खुशियां कच्ची बस्ती के बच्चो और महिलाओं के साथ बाटकर खुशी अनुभव की उनको 200 दीपक , बाती,तेल इत्यादि भी दिए जिस से उनके घर भी रोशन हो। त्यौहार और भी ज्यादा खुशियों से भर जाते इनकी खुशी देखकर ये इंतजार करते बहुत खुश होते इस बार बच्चियों को सैनेट्री पैड भी वितरित किए जो उनकी आवश्यकता है उनके परिवार के पुरुषों के लिए भी वस्त्र वितरित किए। इस अवसर पर संस्थापिका वर्षा कृपलानी,सरक्षक सरोज शारदा, स्वर्णलता जैन, मंजू अग्रवाल,पूजा जीवनानी, बीना शर्मा,सचिव तृप्ति कुमावत ,ज्योत्सना वीरवाल,पारुल शारदा,दीपू शारदा,अनीता ससुल्तानिया, आदि क्लब सदस्य उपस्थित रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.