कविता पारख
- शिक्षा का वृहद अर्थ समाज की सेवा करना है -डॉक्टर लुहार।
- संस्थापन अधिकारी महेश कुमार सोनी का पदोन्नति पर संगोष्ठी में किया सम्मान।
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़ -श्रीकुंज कार्यालय पर आयोजित शिक्षा शिक्षार्थी शिक्षक एवं समाज विषयक संगोष्ठी प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता एवं संस्थापन अधिकारी महेश कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।विशिष्ठ अतिथि अनिल कुमार तेली,पत्रकार अनिल शर्मा,जसवंत वैष्णव रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने कहा कि शिक्षक समाज एवं शिक्षार्थी के लिए दर्पण होता है, शिक्षा व्यक्ति को संस्कारित करती है, शिक्षा द्वारा शिक्षार्थी समाज एवं राष्ट्र की प्रगति तथा विकास के सोपान निर्धारित होते हैं। शिक्षा का वृहद अर्थ है समाज की सेवा करना। शिक्षा सेवा एवं संस्कारों का पाठ पढ़ाती है। शिक्षा चित्र नहीं चरित्र एवं आचरण का निर्धारण करती है। मूल्य परक शिक्षा से ही व्यक्ति का समाज में सम्मान बढ़ता है। इसीलिए विद्यालय के मुख्य द्वार पर लिखा होता है ज्ञानार्थ प्रवेश एवं सेवार्थ प्रस्थान।संगोष्ठी के दौरान स्थानीय कस्बा निवासी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय निम्बाहेडा़ में कार्यरत रहे महेश कुमार सोनी की पदोन्नति प्रशासनिक अधिकारी से संस्थापन अधिकारी के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक चित्तौड़गढ़ में होने पर इनके पैतृक गांव बिनोता में श्रीकुंज कार्यालय पर शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी एवं समाज विषयक आयोजित संगोष्ठी में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला संगठन मंत्री डॉक्टर हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य,पूर्व उप शाखा अध्यक्ष गोपाल तिवारी जिला कार्यकारिणी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पन्नालाल लखारा जिला सचिव गोपाललाल व्यास उपशाखा कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कुम्हार रमेशचंद्र लखारा अनिल कुमार तेली जसवंत कुमार वैष्णव पत्रकार अनिल शर्मा पूर्व उपशाखा मंत्री नानालाल लुहार जिला महासमिति के देवेंद्र सिंह शक्तावत गोपाल कुमावत, भंवरलाल मेघवाल दिलीप कुमावत कन्हैयालाल मेनारिया इन्दरमल कुमावत गोपाल धाकड़ संतोष कुमार धाकड़ श्यामलाल जटिया रामसिंह मीणा गौरीशंकर कुमावत सुरेशचंद्र वैष्णव ओम प्रकाश जाट मदनलाल जटिया कैलाश जटिया सहित शिक्षकों की मौजूदगी में भारतीय परम्पराओं का निर्वहन करते हुएं सम्मान किया गया।
निम्बाहेडा़ फोटो, श्री कुंज कार्यालय पर शिक्षा शिक्षार्थी शिक्षक तथा समाज विषषक संगोष्ठी का आयोजन तथा संस्थापन अधिकारी महेश कुमार सोनी का स्वागत करते हुए शिक्षक संगठन के पदाधिकारी सदस्यगण।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.