24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय बलाई समाज एकता अधिवेशन 2025 का रविवार को जयपुर स्थित कोन्ससटीटूशन क्लब ऑफ राजस्थान कार्यक्रम में नवगठित राजस्थान कार्यकारिणी के शपथ समारोह के साथ ही प्रतिभावान छात्र- छात्रओ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में डूंगरपुर जिले से आये बलाई महासभा के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का विशेष रूप से सम्मानित किया गया कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बांसवाडा व प्रतापगढ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर टीएसपी क्षेत्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की बहाली तथा राजनितिक प्रतिनिधितव निर्धारित करवाने हेतु प्रयास करने की मांग रखी इस मांग पर अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर ने कहा की आपकी लडाई में हम आपके साथ है तथा आपके इस कार्य को भारत सरकार व राज्य सरकार के सामने मजबूती से रखेंगे यह लडाई अब आपकी नही हमारी हो गई ढ्ढइस मोके पर वांदरवेडकी बालिका चाहत पुत्री दिनेशचन्द्र बुनकर व रायकी आसपुर निवासी साक्षी वर्मा पुत्री नरेश वर्मा को सीनियर सेकेंडरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन में डूंगरपुर जिले से समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे । समारोह में डूंगरपुर जिले से प्रताप बलाई जोगपुर (प्रदेश सचिव )रमेश कुमार वर्मा (संरक्षक )लालजी बुनकर रायना (सभाध्यक्ष ) डॉ. वासुदेव बलाई (जिलाध्यक्ष ) दलीचंद बुनकर (वरिष्ठ उपाधयक्ष) रामलाल बलाई भासोर (महासचिव ) राजेश कुमार वर्मा पुनाली (सचिव) चंदुलाल बुनकर मांडव (सह सचिव ) अशोक पुरवैया अखेपुर (संगठन मंत्री ) विजेश बुनकर पाडवा (प्रवक्ता ) ,सोहनलाल बुनकर हथाई,देवचंद बुनकर ओबरी ,भीखालाल बुनकर अम्बाडा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.