कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार एवं जिला खेल परिषद के तत्वावधान में नगर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम निंबाहेड़ा में आयोजित 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व यूनिवर्सिटी खिलाड़ी यू.एस.शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक शर्मा ,वरिष्ठ खिलाड़ी सलामत अली आदि के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। शिविर संयोजक निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के सर्टिफाइड प्रशिक्षक तालिब अहमद ने बताया कि फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रथम दिन 12 वर्ष से 18 वर्ष आयु के 62 खिलाड़ियों ने भाग लिया।राजस्थान क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षक फ़रीद खान ने खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी फुटबॉल की तकनीकियां व बारीकियां सिखाईं। प्रशिक्षक खान ने बताया कि शिविर का नियमित समय 30 जून 2025 तक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शिविर संयोजक द्वारा अल्पाहार वितरित किया गया। शिविर संयोजक एवं निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन एवं समिति से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मूंदड़ा ने प्रशिक्षण शिविर से जुड़े पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है खेलों से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी होता है, कार्यक्रम का संचालन डॉ कलाम सोसायटी संस्थापक अशरफ़ मेव ने किया। इस मौके पर अब्दुल हक,सिराज मेव ,तस्लीम खान ,इमरान खान ,मोहसिन खान,नरेंद्र बोडाना,आवेश खान,श्लोक काबरा,सूर्य प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.