Site icon 24 News Update

जिला चिकित्सालय अंबामाता के निरीक्षण पर पहुंचे टीएडी मंत्री खराड़ी, मरीजों से लिया फीडबैक, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्त्री रोग, शिशु रोग व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ – बढ़ेगी आपात सेवाओं की क्षमता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण और जनजातीय अंचल तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के प्रयासों के तहत जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को श्री सुंदर सिंह भंडारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अंबामाता का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने मरीजों से सीधा संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की।

100 शैय्या अस्पताल में अब मिलेगी 200 मरीजों के इलाज की सुविधा
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. राहुल जैन ने जानकारी दी कि फिलहाल अस्पताल में 100 बेड की सुविधा है, जहां मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग, नेत्र, दंत, आयुर्वेदिक विभाग कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के द्वितीय तल पर 100 शैय्या का नवीन वातानुकूलित वार्ड तैयार है, जिसे शीघ्र क्रियाशील किया जाएगा। इससे अस्पताल की रोगी भार वहन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। डॉ. जैन ने बताया कि अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर पहले से संचालित है। वर्ष 2024-25 के बजट में अस्पताल के लिए ₹3.49 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसके तहत शीघ्र ही लेप्रोस्कोपी यूनिट, 4D कलर डॉपलर सोनोग्राफी मशीन व अन्य अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। साथ ही, सीटी स्कैन मशीन लगाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार स्तर पर स्वीकृत है।

सुपर स्पेशलिटी ऑपरेशनों का मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
मंत्री को जानकारी दी गई कि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर की कमी के कारण कई ऑपरेशन लंबित हैं। अब उन रोगियों को इस चिकित्सालय में लाकर ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी, जिससे सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार होगा और प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी।

अब जिला चिकित्सालय में 24 घंटे विशेषज्ञ सेवाएं
निरीक्षण के दौरान डॉ. जैन ने बताया कि 17 मई 2025 को शासन सचिव श्री अम्बरीश कुमार द्वारा दौरा करने के बाद, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर के निर्देशानुसार तीन प्रमुख विभागों – स्त्री रोग, शिशु रोग और एनेस्थीसिया की यूनिट्स अब अंबामाता जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दी गई हैं। इस दौरान उन्होंने महाराणा भूपाल अस्पताल से शिशु रोग व एनेस्थिसिया विभाग तथा पन्नाधाय महिला चिकित्सालय से स्त्री रोग विभाग की युनिट जिला चिकित्सालय अंबामाता में लगाने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेश की पालना में आरएनटी प्रधानाचार्य डॉ0 विपिन माथुर ने उपरोक्त 3 यूनिट को श्री सुन्दर सिंह भण्डारी राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत स्त्री एवं प्रसूति विभाग में प्रोफेसर डॉ सावित्री वर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ निलेश तथा सीनियर रेजीडेंट डॉ कृपा वर्मा, शिशु रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ राजेंद्र चंदेल, सहायक प्रोफेसर डॉ डॉ ऋत्विक ज्यानी, सीनियर रेजीडेंट डॉ श्रेय गोयल, रेजीडेंट डॉ शाहनवाज खान, डॉ अर्चना मीणा व डॉ ऋषिकेश तथा एनेस्थिसिया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव नवारिया, सहायक प्रोफेसर डॉ बिशान कुं बैरवा, सीनियर रेजीडेंट डॉ रीना वर्मा, रेजीडेंट डॉ मानसी व डॉ प्रतिभा को इस चिकित्सालय में लगाया गया है।

Exit mobile version