24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में आज एक व्यापक ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसमें एयर स्ट्राइक जैसी आपात स्थितियों से निपटने की प्रशासनिक और नागरिक तैयारियों को परखा जा रहा है। जिले के सभी उपखंडों में यह मॉकड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। मॉकड्रिल के तहत 8ः45 बजे जिले में सायरन बजाया गया, जो ब्लैकआउट की शुरुआत का संकेत होगा। इसके बाद अगले 15 मिनट तक, यानी रात 9 बजे तक, सभी नागरिकों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों की सभी लाइटें और विद्युत उपकरण बंद रखने के निर्देश हैं। यह अंधकार काल (ब्लैकआउट) संभावित हवाई हमले या आपात परिस्थिति में शहर को दुश्मन की नजर से बचाने के अभ्यास का हिस्सा होगा। रात 9 बजे पुनः एक सायरन बजेगा जो इस बात का संकेत था कि अब आमजन अपने बिजली उपकरण और लाइटें पुनः चालू कर सकते हैं। इस संपूर्ण अभ्यास की निगरानी जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में हो रही है जिसमें पुलिस और प्रशासन की टीमें जिले के सभी हिस्सों में सक्रिय हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए इसे भविष्य की संभावित आपात परिस्थितियों के लिए एक ज़रूरी अभ्यास होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस मॉकड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना, आपातकालीन प्रोटोकॉल की व्यवहारिक जांच करना और सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया क्षमता को परखना है। जिलेभर में पुलिस, होमगार्ड, बिजली विभाग और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात रहेगी।
उदयपुरवासियों ने भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मॉकड्रिल में अनुशासन और सहभागिता दिखाई, जिसे जिला प्रशासन ने सराहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.