24 News Update उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगॉव के तैराक राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 69वीं राष्ट्रीय एस.जी.एफ.आई. तैराकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 14 वर्ष की आलिया सक्सेना, 17 वर्ष वर्ग की विधि सनाढ्य और 17 आयु वर्ग के विधान् सनाठ्य ने चयन प्राप्त किया है। ये तैराक 50 मीटर, 100 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर व्यक्तिगत रिले में दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
तीनों तैराक पंच गौरव कार्यक्रम एवं एक जिला–एक खेल योजना के तहत महाराणा प्रताप खेलगॉव तरणताल में डॉ. महेश पालीवाल, जिला खेल अधिकारी एवं तैराकी प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन तैराकों का एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना खेलगॉव के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
इस उपलब्धि पर नमीत मेहता, जिला कलक्टर, राहुल जैन, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण और महाराणा प्रताप खेलगॉव के प्रशिक्षक व कर्मचारी वर्ग ने तैराकों को बधाई दी। बधाई देने वालों में नरपत सिंह चूण्डावत (बॉक्सिंग प्रशिक्षक), रीना पुरोहित (योगा प्रशिक्षक), रक्षित व मनोज सनाठ्य (तैराकी), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटिंग), चाहत जैन (खेलो इंडिया जूडो), दिनेश (स्क्वैश), शाहरूख खान (क्रिकेट), खेमराज गमेती (लॉन टेनिस), उषा आचरज (बास्केटबॉल), भृगुराज सिंह व चेतन मेहरा (तीरंदाजी), कनिष्का चौहान (हॉकी), आकाशा कानावत व नाजिया बानो (शूटिंग), भूपेन्द्र सिंह झाला (जिम ट्रेनर), राधेश्याम सुथार, हर्ष तलेसरा, दशरथ सिंह, गजेन्द्र सिंह, भैरूसिंह सहित अन्य प्रशिक्षक शामिल थे।
इस सफलता के साथ ही राजस्थान तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए उत्साहित है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.