Site icon 24 News Update

नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की बनी अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी

Advertisements

24 News Update काठमांडू। नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की आज रात देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। उनके नाम पर राजनीतिक दलों के बीच सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल संसद भंग करने पर भी सहमत हो गए हैं।
सुशीला कार्की को काठमांडू के मेयर बालेन शाह का समर्थन भी मिला है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री लेने वाली कार्की 2016 से 2017 तक नेपाल की मुख्य न्यायाधीश रही थीं। 2017 में उन पर कार्यपालिका में हस्तक्षेप और पूर्वाग्रह के आरोप में महाभियोग लाया गया था।

पत्रकारों पर हमले, सोशल मीडिया बैन और तनावपूर्ण हालात
नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे ळमद-र् आंदोलन के बीच शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों पर हमलों की नई घटनाएँ सामने आईं। काठमांडू में रिपब्लिक न्यूज चैनल के पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान थप्पड़ मारा गया। न्यूज एजेंसी के कैमरापर्सन के साथ भी बदसलूकी की गई।
इससे पहले भी भारतीय मीडिया कर्मियों को रिपोर्टिंग से रोकने और धमकाने की घटनाएँ हो चुकी हैं। आंदोलनकारियों का आरोप है कि भारतीय मीडिया उनके आंदोलन को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।

नेपाल के हालातः सेना गश्त पर, नई सरकार की तैयारी
सिंह दरबार कॉम्प्लेक्स में आगजनी के बाद नया प्रधानमंत्री कार्यालय होम मिनिस्ट्री बिल्डिंग में तैयार कर लिया गया है। कांतिपुर टेलीविजन ने आगजनी के बाद प्रसारण फिर शुरू कर दिया है। देश में हालात सामान्य होने लगे हैं, दुकानें खुलने लगी हैं और सेना की गश्त जारी है। आंदोलन के दौरान अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें गाजियाबाद की एक भारतीय महिला भी शामिल है। भारत ने विशेष उड़ानों और बॉर्डर से नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version