24 News Udpate नई दिल्ली | कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए फिल्म पर अस्थायी रोक को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट को सौंप दिया है, जहां 28 जुलाई को इस पर विस्तृत सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने स्पष्ट किया कि वह फिल्म के विषयवस्तु या मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है और यह तय करना अब हाईकोर्ट का कार्य होगा। कोर्ट ने सभी पक्षों को हाईकोर्ट में अपनी आपत्तियां और दलीलें पेश करने के लिए कहा।
फिल्म के खिलाफ याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दाखिल की थी। याचिका में दावा किया गया कि फिल्म से सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की। वहीं, फिल्म निर्माताओं की ओर से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने दलील दी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा छह आवश्यक संशोधनों के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और अब उस पर किसी भी तरह की रोक लगाने का कोई आधार नहीं बचता। वकील भाटिया ने यह भी तर्क दिया कि “देश का सामाजिक ढांचा इतना कमजोर नहीं कि एक फिल्म से वह बिगड़ जाए।” उन्होंने कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि अदालतों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की है और बार-बार फिल्मों की रिलीज को रोकने से इनकार किया है।
कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA ने पेश किया था 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र
गौरतलब है कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का कथानक 28 जून 2022 को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान में ही मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने गला काटकर हत्या कर दी थी। यह हत्या एक पूर्व सोशल मीडिया पोस्ट के कारण की गई थी और हमलावरों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया था।
इस जघन्य हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की थी और 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA, आर्म्स एक्ट और आतंकी गतिविधियों की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मुख्य आरोपी रियाज और गौस के अलावा अन्य आरोपियों में मोहसिन, आसिफ, वसीम अली, फरहाद उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद सहित कई नाम शामिल हैं। एनआईए ने पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार घोषित किया है।
अब तक इस केस में दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है — फरहाद मोहम्मद शेख को 1 सितंबर 2023 को और मोहम्मद जावेद को 5 सितंबर 2024 को। जावेद पर रियाज अत्तारी के साथ साजिश रचने का आरोप है।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर अगली बड़ी सुनवाई अब 28 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी, जो यह तय करेगी कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है या नहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.