24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सरगम हॉस्पिटल, आयड़ रोड, उदयपुर में शनिवार को विश्व आर्थराइटिस एवं ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल निदेशक डॉ. हर्ष जैन ने जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, हड्डियों की कमजोरी और अन्य अस्थि रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच और परामर्श प्रदान किया।
शिविर में कुल 20 से 24 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाया। इसके साथ ही मरीजों की अस्थि घनत्व, न्यूरोपैथी जांच और यूरिक एसिड टेस्ट जैसी सुविधाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
डॉ. हर्ष जैन ने बताया कि बदलती जीवनशैली और बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों की सेहत पर ध्यान देना अत्यंत आवश्य क है। समय पर जांच और उपचार से आर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने आगे कहा कि सरगम हॉस्पिटल में हाई-टेक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, सिटी स्कैन और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। अनुभवी टीम द्वारा जॉइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोस्कोपी, स्पाइन सर्जरी एवं हड्डियों के फ्रैक्चर का उपचार किया जाता है। साथ ही 24 घंटे लैबोरेट्री सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
हॉस्पिटल ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हो सकें।
सरगम हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का सफल आयोजन

Advertisements
