24 News Update कानोड़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (कैप) के तत्वावधान में सूरजपोल पर फीकल स्लज सेप्टेज मैनेजमेंट (FSSM), “हर घर तिरंगा” और “हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। इस रैली में चतुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल के विद्यार्थियों ने भाग लेकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
रैली विद्यालय से शुरू होकर सूरजपोल मोहल्ला, नया बाजार, ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। विद्यार्थियों ने “एफएसएसएम को अपनाना है, गंदगी को भगाना है” और “हम सबका एक ही नारा, स्वच्छ रहे शहर हमारा” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया। कैप आरयूआईडीपी के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी मनोज कुमार जाट ने बच्चों को एफएसटीपी के महत्व और लाभ समझाए। उन्होंने बताया कि शहर में स्थापित एफएसटीपी प्लांट में सेप्टिक टैंक का मलबा विशेष वाहन से पहुंचाया जाएगा, जहां इसका ट्रीटमेंट कर जैविक खाद बनाई जाएगी, जिसका उपयोग कृषि में होगा। सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए नगर पालिका में मात्र 3000 रुपये जमा कराने होंगे। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक ओम प्रकाश खोखावत, कैलाश मीणा और एमआईएस इंजीनियर अजय गुर्जर ने विद्यार्थियों को घर व आसपास सफाई रखने, कचरा सड़क पर न फेंकने, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी से बचने और सेप्टिक टैंक नियमित रूप से खाली कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र व्यास, अध्यापक बसंती लाल व्यास, फूलमाला व्यास, जय सिंह मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा मेघवाल और मुनमुन व्यास मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.