Site icon 24 News Update

विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अनियमितता पर छात्रों का विरोध: BCA और BA एनसी परीक्षाओं में सिलेबस से बाहर आए प्रश्न पत्र

Advertisements

24 News Udpate उदयपुर। मोहानलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर छात्रों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों ने कुलसचिव को लिखे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय में संचालित नियमित और गैर-नियमित पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में लगातार शैक्षणिक अनियमितताएं की जा रही हैं।
छात्रों ने बताया कि हाल ही में आयोजित BCA द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे गए थे। इस मामले में विरोध दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं बीए (नॉन कॉलेजियट) की परीक्षा में भी 100 प्रतिशत प्रश्न सिलेबस से बाहर बताए गए हैं। छात्रों ने मांग की है कि संबंधित विषयों में औसत अंक (Average Marks) प्रदान किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो।
छात्रों ने कुलसचिव से मांग की है कि परीक्षा विभाग में व्याप्त लापरवाही पर तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version