24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के कथित कृत्यों के विरोध में छात्रों ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्र प्रतिनिधि नारायण सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे और कुलगुरु के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेता नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि कुलगुरु ने अकबर और औरंगजेब की प्रशंसा कर मेवाड़ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल छात्रों बल्कि पूरे समाज के लिए अस्वीकार्य है।
ज्ञापन में कुलगुरु पर कई अनियमितताओं के आरोप लगाए गए। इसमें
एसएफएबी के कर्मचारियों के साथ अन्याय, शोध छात्रों को एक्सटेंशन प्रक्रिया में मानसिक प्रताड़ना, पदोन्नति प्रक्रियाओं में मनमानी, खुद के वेतन संबंधी अनियमितताएं, और विश्वविद्यालय अधिनियम के विपरीत निर्णय लेना शामिल है। छात्र प्रतिनिधियों ने संभागीय आयुक्त से मांग की कि इन परिस्थितियों को देखते हुए कुलगुरु के मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि उनकी योग्यता और प्रशासनिक क्षमता पर स्पष्ट रिपोर्ट सामने आ सके।
ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र सिंह देवड़ा, मयंक सिंह राव, सुजल खटीक सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।
कुलगुरु के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग

Advertisements
