– विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि महोत्सव की धूम
24 News Update उदयपुर। सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष में डांडिया नाइट छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आदि शक्ति मॉं जगदंबा की आराधना और महाआरती से किया गया जिसमें देवी भजन और आरती ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय की संस्थापिका प्रीति सोगानी, प्रधानाचार्य श्रीमान बिजो कुरियन, एच.एम. अर्चना पुंडीर, विटी वल्र्ड की सेंटर हेड मेगा पारिख, सीनियर कोर्डिनेटर प्रियंका श्रीवास्तव, प्राइमरी कोर्डिनेटर गरिमा टांक, प्रबंधक समन्वयक प्रिया शाह द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजकों का स्वागत और सम्मान किया गया।नवरात्र के मौके पर आयोजित डांडिया नाइट में बच्चों, महिलाओं तथा विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने जमकर कमरिया….जोगिरा तारा…. खम्मा री खम्मा…….हे शुभारंभ हो शुभारंभ……..जैसे गीतों पर खुब धमाल मचायी। गरबा के पारंपरिक परिधान, नृत्य, जोड़ी आदि विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों ने पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुती ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य बिजो कुरियन ने कहा कि त्योहार हमारे सांस्कृतिक धरोहर है। इसकी महत्ता तब और बढ़ जाती है, जब नवरात्रि जैसे पर्वों पर पूरब से लेकर पश्चिम तक सभी एक रंग में रंगते हुए अनेकता में एकता और सर्वधर्म समभाव की भावना प्रस्तुत करते हैं। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए तथा शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमें हमारी मूलभूत शिक्षाएं जैसे- सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित करता नवरात्रि का उत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक होने के साथ उनमें आत्मविश्वास और एकजुटता की भावना विकसित करता है। अंत में महाआरती के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

