
24 News Update उदयपुर। रेल यात्रियों को उचित दरों पर स्वच्छ खानपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने अजमेर मंडल में ओवरचार्जिंग और अवैध वेंडिंग के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके दौरान मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर गहन जांच व सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर मंडल में यह विशेष पहल, मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के निर्देश पर संचालित की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव ने अजमेर, आबूरोड, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन और उदयपुर सिटी स्टेशनों के वाणिज्य निरीक्षकों को अपने-अपने खंडों में अचानक निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।
इन बिंदुओं पर होगी कड़ी निगरानी
खानपान इकाइयों पर किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग पर तत्काल कार्रवाई
प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में अवैध वेंडिंग का पूर्ण उन्मूलन
वेंडरों और कैटरिंग ठेकेदारों को नई दर सूची प्रदर्शित करने के निर्देश
सभी वेंडरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य
लाइसेंस फीस समय पर जमा करवाना
केवल अधिकृत रेल नीर की बिक्री
अनाधिकृत कर्मियों का उपयोग नहीं करने का निर्देश
अभियान के दौरान मण्डल वाणिज्य निरीक्षक नियमित मीटिंग लेकर ठेकेदारों और वेंडरों को रेलवे के खानपान मानकों का पालन सुनिश्चित करा रहे हैं। रेल प्रशासन का दावा है कि इस सख्त कार्रवाई से यात्रियों को गुणवत्ता युक्त और उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में बड़ा सुधार आएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.