24 News update भीलवाड़ा। शहर में शनिवार रात एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पटरी पार इलाके में दो घंटे के भीतर कुत्ते ने करीब 45 लोगों को काट खाया, जिनमें 25 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। कुत्ता जहां से गुजरा, वहां राह चलते लोगों पर अचानक झपटता गया। कई लोगों को घर के बाहर, तो कुछ को बाजार में सामान लेने के दौरान काटा गया। घटना रात 7 से 9 बजे के बीच की है। जब बड़ी संख्या में डॉग बाइट केस महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) पहुंचे, तो डॉक्टर भी सकते में आ गए। सभी घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन और आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया गया है। गनीमत रही कि सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।
गोद में बच्चे को बचाया, खुद घायल हुआ पिता
पुलिस लाइन क्षेत्र में रहने वाले शुभम शर्मा ने बताया कि उनका भाई गली में बच्चे को गोद में लेकर टहल रहा था। इसी दौरान कुत्ते ने अचानक पैर पर हमला कर दिया। बच्चा गोद से गिरने से बाल-बाल बचा।वहीं, स्थानीय निवासी खुशबू कंवर ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खड़ा था, तभी कुत्ता आया और उसे काट लिया। “कुत्ते ने आसपास के कई लोगों पर हमला किया। अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।”
हॉस्पिटल में बढ़ी भीड़, डॉक्टर बोले- तुरंत इलाज दिया गया
MGH अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया, “शनिवार रात कुल 45 मरीज डॉग बाइट के आए। किसी को दांत चुभे हैं, तो किसी को खरोंच आई है। कुछ मामलों में टांके भी लगाने पड़े। सभी को तुरंत फर्स्ट एड और एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है।”
नगर निगम की टीम एक्टिव, जल्द पकड़े जाने की उम्मीद
मेयर राकेश पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। “मैंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। कुत्ते की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.