24 न्यूज अपडेट, अमरपुरा (खालसा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा (खालसा) के प्राथमिक विद्यालय प्रभाग में लेखन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश चन्दजी ने धोबी ने की। इस अवसर पर दानदाता, खेरोदा निवासी समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया पुत्र मोतीलाल बोकड़िया, पीयूष बोकड़िया पुत्र अशोक बोकड़िया, वर्षा बोकड़िया पुत्री रोशनलाल बोकड़िया द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क लेखन सामग्री वितरित की गई। बड़ाला बुक स्टोर के संस्थापक परवेश बडाला पुत्र अनिल कुमार बडाला ने बाजार दर से कम दर पर लेखन सामग्री उपलब्ध करवाकर पुनीत कार्य में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री गोवर्धन सिंह राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, एवं शॉर्पनर आदि वितरित किए गए। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को कॉपी, पेन एवं साबुन व शॉर्पनर प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। विद्यार्थियों के चेहरों पर उल्लास देखने को मिला। विद्यालय स्टाफ की ओर से श्री बलवीर सिंह, श्री मकबूल, सुश्री राधा मेनारिया, श्री उमेशचंद्र एवं शिवनारायण सालवी ने दानदाताओं मदनलालजी, पीयूषजी, वर्षा जी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने शिक्षा व समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.