24 News Update बांसवाड़ा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ हिन्दू एकेडमीशियंस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में नागरिकता, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक चेतना पर तीखे विचार रखे। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का उल्लेख करते हुए कहा – “मैंने पेपर में पढ़ा है, माननीय सोनिया जी गांधी ने कई सालों तक नागरिकता नहीं ली, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम डाल दिया। ये भी आपने पढ़ा होगा।”
बागड़े ने कहा कि किसी भी देश के नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य का भाव रखना चाहिए। “एक देश का खाना और दूसरे देश का गाना, ऐसा व्यक्ति सच्चा नागरिक नहीं कहलाता,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ना “राष्ट्र की संकल्पना के विपरीत” है। नागरिकता को केवल कानूनी नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने युवाओं से देश की संस्कृति और मूल्यों के प्रति समर्पण का आह्वान किया।
राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि “इजराइल की दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास ने उसे विश्व में मजबूत राष्ट्र बनाया।” उन्होंने कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति इतनी मजबूत है कि कोई उसे मिटा नहीं सकता।
धर्म पर बोलते हुए बागड़े ने कहा, “धर्म केवल कर्मकांड नहीं, यह हर नागरिक का कर्तव्य है। हमारे धर्म पर कोई आंख उठाकर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने धर्मांतरण बिल को एक “अच्छा कानून” बताया और कहा कि भविष्य का भारत कर्तव्य, मूल्य और संस्कृति पर आधारित होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.