24 News Update जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन आगामी 17 व 18 जून को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली 2:30 से 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग सचिव ने बताया कि 14 जून 2025 को प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म तिथि दर्ज कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
साथ ही, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर Citizen Apps > Recruitment Portal लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किए जा सकते हैं।
परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे अभ्यर्थी
कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश का पात्र नहीं होगा। अतः सभी परीक्षार्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचकर सुरक्षा जांच व पहचान सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
पहचान-पत्र की अनिवार्यता
प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर मूल रंगीन आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो नवीनतम रंगीन फोटो सहित कोई अन्य मूल पहचान-पत्र — जैसे कि मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होगा।
प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना आवश्यक है। पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग ने चेताया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर या समाजकंटक के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत या प्रलोभन देता है, तो उसकी सूचना आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर तत्काल दें।
अनुचित साधनों पर आजीवन कारावास तक की सजा
परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने या किसी प्रकार की गड़बड़ी में संलिप्त पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम), 2022 के तहत आजीवन कारावास व 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसे कठोर दंड का प्रावधान है।
राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा 17-18 जून को, प्रवेश-पत्र 14 जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Advertisements
