Site icon 24 News Update

टेकरी चोराहा पर शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

Advertisements

24 News Update उदयपुर, श्याम सखी मण्डल की ओर से टेकरी चोराहा स्थित श्री राज राजेश्वर मन्दिर मे मंगलवार को मध्यान्ह पश्चात शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। मिडिया प्रभारी डाॅ.बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 8 से 14 जुलाई तक दोपहर 2 से 5 बजे तक होने वाली कथा मे प्रथम दिन व्यासपीठ से आदि वृन्दावन धाम कामवन के श्रृदैय पवन महाराज ने शिव महापुराण के माहात्म्य और सावन मास मे कथा विशेष फलदायी क्यो होती है,बताया। इससे पूर्व बालाजी मंदिर परशुराम चोराहे से गाजे बाजे लवाजमे के साथ पवन महाराज के सानिध्य मे महिलाऐ लाल वेश-भूषा मे सिर पर कलश धारण किये शिव भजनो के साथ कथा स्थल टेकरी चोराहा मन्दिर तक लेकर आये। जहां मुख्य यजमान महेंद्र सिंह केमिता राठौड एंव हरिशंकर मंजू ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शिव महापुराण तथा महाराज जी को व्यासपीठ पर विराजमान करा उपरणा माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी एंव गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version