24 News Update उदयपुर। राखी के त्यौहार को देखते हुए खरीदारी को और बेहतर बनाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी जैन जागृति सेंटर महिला शाखा की ओर से जैनम – 14 एग्जिबिशन कम सेल का आयोजन शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित एंबिएंस बैंक्विट में 18 से 20 जुलाई को किया गया है। इस पूर्ण वातानुकूलित बैंक्विट हॉल में 70 से अधिक स्टॉल्स रहेगी जिनके लिए स्टॉल्स के लक्की ड्रॉ बुधवार को सभी स्टॉल्स धारकों से ही निकलवाये गए। इस दौरान अध्यक्ष कुसुम भंसाली, महामंत्री बीना मारू, संयोजिका सुशीला मेहता, संध्या नाहर, मीना सिसोदिया, वीना मेहता,सुशीला माण्डावत, सुमित्रा सिंघवी मौजूद रही।
देश भर की प्रसिद्ध वस्तुएं जैनम में उपलब्ध
जैन जागृति सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि बारिश को देखते हुए इस बार जैनम फेयर को बैंक्विट हॉल में लगाया गया है जिससे स्टोल धारकों ओर आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि जैनम में इस बार जामनगर गज्जी की साड़ियां, लखनवी हैंड वर्क, सूरत की साड़ियां, अमदाबाद की कुर्तियां दुपट्टे,जयपुरी प्रिंट में बच्चो के कपड़े, लाख की चूड़ियां, ,हैंडमेड ज्वेलरी, कॉस्मेटिक आइटम, राखियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, क्रॉकरी, सौन्दर्य प्रसाधन के साथ काफी कुछ एक ही छत के नीचे रहेगा।
तीनो दिन रहेगा मनोरंजन भरपूर
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम फेयर के साथ ही तीनों दिन शाम को खास इंवेंट होेंगे जिसमे कोई भी भाग ले सकता है। तीनो दिन के इवेंट के लिए रेखा हड़पावत, ममता जैन को नियुक्त किया गया है।18 जुलाई को बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग रहेगा। 19 जुलाई को महिलाओं का पसंदीदा हाउ जी गेम भी खेला जाएगा। जिसमे हजारों के पुरस्कार रखे गए है। अंतिम दिन 20 जुलाई को संयुक्त परिवार सम्मान समारोह होगा जिसमे दादी, सास और बहु जिनकी 3 या 5 पीढी़यों का परिवार एक साथ रहता है, और एक ही चुल्हे पर खाना बनता है, उनको सम्मानित किया जाएगा।
जैनम-14 की कार्यक्रम संयोजिका सुशीला मेहता बताया कि जैनम मे इस वर्ष मुम्बई, दिल्ली, लखनउ, सूरत, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, नाथद्वारा समेत भारत के कई शहरों से स्टॉल्स लगेगी।
फूड कोर्ट भी करेगा आकर्षित
महिलाओं में खरीदारी का जितना क्रेज है तो साथ ही कुछ महिलाएं बड़ी फूडीज भी होती है। इसीलिए जैनम – 14 एग्जिबिशन कम सेल में फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। जहां पर कई तरीके के व्यंजनों के चटकारे लगेंगे बच्चों के लिए गेम्स होंगे साथ ही अलग-अलग काउंटर पर फूड कोर्ट में कई तरीके के चटपटे व्यंजन होंगे ।जिससे की खरीदारी के दौरान अगर भूख लगे तो कुछ खाने के लिए आपको दूर न जाना पड़े

