Site icon 24 News Update

जैनम-14 फेयर एंबियंस बैंक्विट में 3 दिन तक खरीददारी का रहेगा आनंद, व्यंजन, डांस और हाउजी का रहेगा आकर्षण

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की ओर से राखी के मौके पर और साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने पर शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित एंबियंस बैंक्विट में जैनम – 14 फेयर का आयोजन किया गया है। जैनम का उद्घाटन आज शुक्रवार को 12ः15 बजे
उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, आबकारी आयुक्त ओ.पी. जैन,फील्ड क्लब उपाध्यक्ष भूपेंद्र शारदा श्रीमाली के हाथों फीता काटकर किया जाएगा। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि इस वर्ष जैनम -14 एंबियंस बैंक्विट में 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा। फेयर में मुम्बई, दिल्ली, कलकत्ता, लखनऊ, जामनगर,अहमदाबाद, गुजरात, चित्तौड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, जोधपुर, अलवर सहित कई शहरों से एग्जीबिटर्स यहां अपनी स्टॉल्स लगा रहे है। जैनम में खास तौर से राखी के त्योहार को लेकर एक ही जगह पर, राखियों की विभिन्न वेरायटी, साड़ी, सूट, श्रृंगार, गृह सज्जा समेत काफी कुछ होगा जो मेलार्थियों को पसंद आएगा।
स्टॉल्स तैयार, एग्जीबिटर्स ओर ग्राहक दोनो उत्सुक
जैनम की संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि फेयर को लेकर बैंक्विट हॉल में देर रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई । सभी स्टॉल सजधज कर ग्राहकों के लिए तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही ओपन एरिया में फूड जोन सहित रोजाना के शाम को होने वाले इवेंट्स के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। महिलाओं में इस फेयर का विशेष क्रेज रहता है और साल भर इसका इंतजार महिलाएं और एक्जीबिटर्स दोनों ही करते हैं।
रोज शाम होंगे रंगारंग कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका रेखा हड़पावत और ममता जैन ने बताया कि जैनम के तीनों दिन शाम 5 बजे से खास इवेंट रखे गए है। इसके साथ ही बच्चो के लिए नॉन फायर कुकिंग, पारिवारिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए दादी सास, सास ओर बहु सम्माम एवं मेगा हाउ जी भी मेले के आकर्षण को बढ़ाएगी।

Exit mobile version