24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने CBSE वेस्ट ज़ोन चेस टूर्नामेंट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन टीमों—अंडर-11 गर्ल्स टीम (वीरा, कनिष्का, मान्या, मोनिष्का), अंडर-19 गर्ल्स टीम (किंजल, चहाना, चार्वी, तनिष्का), और अंडर-19 बॉयज़ टीम (हार्दिक गुप्ता, हिमांश चौबीसा, अनिरुद्ध साहू, प्रथम माली)—को नेशनल्स के लिए क्वालीफाई कराया। गर्ल्स कैटेगरी में कुल 37 टीमों में अंडर-11 टीम ने चैंपियन बनकर खिताब जीता, वहीं अंडर-19 टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया; अंडर-17 टीम (तीसरा स्थान) और अंडर-14 टीम (चौथा स्थान) फाइनल से चूक गईं। वीरा (1st बोर्ड), मान्या (3rd बोर्ड), मोनिष्का (4th बोर्ड) को बोर्ड प्राइज से नवाज़ा गया। बॉयज़ कैटेगरी में कुल 100 टीमों के बीच अंडर-19 टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें हार्दिक गुप्ता को 1st बोर्ड पर बोर्ड प्राइज मिला, जबकि अंडर-11 बॉयज़ टीम छठवें, अंडर-14 तेरहवें और अंडर-17 आठवें स्थान पर रहीं। प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बताया कि शतरंज में लगातार 20 वर्षों से उत्कृष्टता के साथ सेंट एंथोनी स्कूल ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यह सफलता प्रशिक्षकों श्री विकास साहू और श्री नीलेश कुमावत के मार्गदर्शन, छात्रों की निरंतर मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और स्कूल प्रबंधन के समर्थन से संभव हुई, जिसने एक बार फिर सेंट एंथोनी स्कूल को शिक्षा और खेलों में प्रेरणास्रोत संस्थान के रूप में स्थापित किया है।
CBSE वेस्ट ज़ोन चेस टूर्नामेंट में सेंट एंथोनी स्कूल की शानदार जीत, तीन टीमों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन, कई खिलाड़ियों को मिला बोर्ड प्राइज

Advertisements
