24 News update निंबाहेड़ा कविता पारख । खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभागी बने खिलाड़ियों में परस्पर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है,यह विचार राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को सुबह छोटी सादड़ी पंचायत समिति के ग्राम बरखेड़ा में आयोजित 69 वीं ज़िला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयी प्रतियोगिता कबड्डी छात्रा 17 व 19 आयु वर्ग के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बतौर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व्यक्त किए। मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण करने से पहले यहां विद्यालय में स्थापित विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के पश्चात् आयोजित उद्घाटन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा उक्त उद्घाटन प्रतियोगिता का मैच 17 आयु वर्ग में अरनोद बनाम जलोदिया कालूखेड़ा तथा 19 आयु वर्ग में गयासपुर बनाम मोटा धामनियां के बीच खेला गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी गण,जनप्रतिनिधिगण, छात्रगण,अध्यापक अध्यापिकाएं एवम् गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में परस्पर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है,पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बरखेड़ा में आयोजित 69 वीं ज़िला स्तरीय छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

Advertisements
