24 न्यूज अपडेट उदयपुर . उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्ववविद्यालय के संघटक शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेषन एवं स्पोर्टस पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं पाठ्यक्रम के मापदण्डानुसार ट्रेक सुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी हॉल सभागार में किया गया इस अवसर पर मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्जवलन कर इस कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर विद्यार्थियों को आर्षिवचन प्रदान किया। इस अवसर पर माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मलय पानेरी, विष्वविद्यालय परीक्षा नियन्त्रक डॉ. पारस जैन अकादमिक अधिष्ठाता, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, सहायक कुल सचिव डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा ने विषिष्ठ अतिथी के रूप में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस अवसर पर विभाग के निदेषक डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने पधारे हुये महमानों की स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये विभाग में संचालित विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत करवाया। मुख्य अतिथी प्रो. कर्नल सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों से आव्हान करते हुये कहा कि समाज में आप जैसी प्रतिभाऐं आगे बढकर रोजगार के साथ- साथ समाज सेवा में भी अपना योगदान प्रदान करें जिससे समाज को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें। आज की इस भाग दौड़ की जिन्दगी में शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल एवं योग का महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर लगभग 40 विद्यार्थीयों को पाठ्यक्रम की रूपरेखा अनुसार ट्रेक सुट वितरण किये गये और भविष्य की शुभकामनाऐं प्रेषित की गई।
इस कार्यक्रम में श्री बी.एल. सोनी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री आषीष नन्दवाना, श्री इन्दर लाल लौहार, श्री आरिफ मोहम्मद इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिपेष वत्स, सहायक आचार्य, शारीरिक एवं योग षिक्षा विभाग- उदयपुर ने किया ।
मनुष्य के जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए खेल एवं योग का महत्वपूर्ण स्थान : प्रो. कर्नल सारंगरदेवोत

Advertisements
