गुवाहाटी। शहर की देर रात की तेज रफ्तार ने शुक्रवार को एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। जू रोड इलाके में आधी रात के करीब हुए एक सड़क हादसे में वरिष्ठ अभिनेता आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों होटल से बाहर निकलकर सड़क पार कर रहे थे।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, चांदमारी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने नियंत्रण खोते हुए दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गीतानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि होटल और रेस्टोरेंट ज़ोन में रात के समय तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे आम पैदल यात्रियों की सुरक्षा से से भी खिलवाड हो रहा है। फिल्मों में चार दशकों से सक्रिय आशीष विद्यार्थी इन दिनों असम और पूर्वोत्तर से जुड़ी अपनी रचनात्मक गतिविधियों को लेकर अक्सर गुवाहाटी आते रहते हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कई बार लोगों ने चेताया है मगर कार्रवाई नहीं हो रही हैं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बाइक की गति व लापरवाही के पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.