Site icon 24 News Update

माघ कृष्ण अमावस्या पर श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर में विशेष पूजा–अर्चना

Advertisements

भैरव भक्तों ने दर्शन कर लिया आशीर्वाद, क्षेत्र में खुशहाली की कामना

24 New Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)।
गुरुवार को माघ मास की कृष्ण अमावस्या के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के समीप स्थित श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर पर भैरव भक्तों द्वारा विशेष पूजा–अर्चना की गई। इस अवसर पर श्री निमड़िया भैरव भक्तों की उपस्थिति में दीपक वैष्णव एवं पं. शंभूनाथ द्वारा श्री भैरव देव की महाआरती की गई। तत्पश्चात उपस्थित भैरव भक्तों ने श्री भैरव देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र में सुख–समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान निंबाहेड़ा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों भैरव भक्त मौजूद रहे। इससे एक दिन पूर्व बुधवार को चतुर्दशी की संध्या पर श्री निमड़िया भैरव देव जी की प्रतिमा का मनमोहक एवं विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे भक्त निहारकर मंत्रमुग्ध हो गए।

Exit mobile version